Noida Traffic Police : नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, रूट डायवर्जन लागू होगा देखिए इस दौरान कौन से रास्ते होंगे बंद
नोएडा, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दशहरे पर नोएडा स्टेडियम के आसपास शाम 3 बजे के बाद रूट डायवर्जन लागू होगा।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जानकारी दी गयी है कि, दिनांक 15.10.2021 को सांय 03:00 बजे से दशहरा पर्व पूर्ण होने तक सै0-21ए, स्टेडियम में आयोजन के समय यातायात को सुव्यवस्थित बनाये रखने के लिए रूट का डायर्वजन एवं निम्न मार्गों पर वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया जाता है, जो निम्न प्रकार से है
निम्न प्रतिबंधित मार्गों पर अपने वाहनों को न लेकर जायें -
(1) सैक्टर 12.22.56 से स्टेडियम की ओर वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सैक्टर 10.21 तिराहे की ओर से स्टेडियम की ओर वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
(3) सैक्टर 8.10.11.12 शिवानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम एवं पीवीआर की ओर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
(4) मैट्रो चौक से सै0-12.22 की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
(5) सै०-31.25 चौक से सै0-21.25 पीवीआर की ओर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
(6) एनटीपीसी चौक से सै0-12.22 की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
(7) सै०-22.23.54 तिराहे से सै०-21.25 पीवीआर की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
(8) सै०-20.21.25.26 जलवायु विहार चौक से सै0-21.25 पीवीआर की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
यातायात का डायर्वजन निम्न प्रकार से रहेगा -
(1) टेलीफोन एक्सचेंज की तरफ से एनटीपीसी, गिझोड की तरफ से जाने वाला यातायात सै०-10.21 तिराहे से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर जा सकेगें।
(2) सै0-12.22.56 से होकर स्टेडियम जाने वाला यातायात सै0-57 चौराहा, गिझोड से एनटीपीसी, 31.25 चौराहा होकर जा सकेगे।
(3) सैo-12.22.56 से दिल्ली जाने वाला यातायात सैo-56 के सामने से सहारा कम्पनी सै0-11 के सामने होकर झुण्डपुरा हाते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
0 Response to "Noida Traffic Police : नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, रूट डायवर्जन लागू होगा देखिए इस दौरान कौन से रास्ते होंगे बंद"
Post a Comment