-->
Noida News : नाली,सीवर, सड़क बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास समिति ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

Noida News : नाली,सीवर, सड़क बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास समिति ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

 नोएडा, सीवर, नाली, सड़क आदि मूलभूत जन सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग पर गांव सोरखा जहीदाबाद सेक्टर- 115, नोएडा शंकर द्वार/ शंभू दयाल स्कूल के पास बसी आबादी के नागरिकों ने सीटू जिलाध्यक्ष व ग्रामीण विकास समिति के संयोजक गंगेश्वर दत शर्मा के नेतृत्व में सोमवार 18 अक्टूबर 2021 को नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल नंबर- 6, कार्यालय सेक्टर- 20, नोएडा पर प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया नोएडा प्राधिकरण को सम्बोधित ज्ञापन नोएडा प्राधिकरण वर्क सर्किल-6 के वरिष्ठ प्रबंधक कार्यालय पर दिया। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि गांव सोरखा की विस्तारित आबादी में आधी अधूरी बिजली की व्यवस्था है, एवं पीने योग्य पानी, सीवर, नाली, सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं के अभाव में हजारों लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। नाली, सीवर, सड़क नहीं होने के कारण गंदा पानी रास्ते में भरा रहता है, जिसके कारण आने जाने में लोगों को भारी परेशानियां हो रही है। स्कूल आते जाते समय बच्चे व वृद्ध फिसल कर गिर जाते हैं जिसके चलते कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हो रहे हैं, और हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
 दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि गांव सोरखा जहीदाबाद सेक्टर- 115, नोएडा शंकर द्वार/ शंभू दयाल स्कूल के पास बसी आबादी/ कॉलोनी में बिजली व सीवर लाइन के अधूरे कार्य को पूरा कर, गंदे पानी की निकासी हेतु नाली व सड़क का निर्माण शीघ्र कराया जाए, साथ ही पीने योग्य पानी की व्यवस्था भी कराई जाए।
 लोगों का नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6, पर 25 नवंबर 2021 को व्यापक जन अभियान चलाकर बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
  प्रदर्शन में ग्रामीण विकास समिति सोरखा कमेटी के अध्यक्ष- राहुल, उपाध्यक्ष- अमित शर्मा व जुबेर, सचिव- जसवंत, सह सचिव- हरेंद्र व रिंकू यादव, प्रचार मंत्री- कमलेश, संगठन मंत्री- बबलू, कोषाध्यक्ष- अंकित, कार्यकारिणी सदस्य- अशोक, भागीरथ, मीनाक्षी, सरला मिश्रा, प्रमिला, मीडिया प्रभारी- राजा पर्चा, वरिष्ठ कार्यकर्ता आदि ने हिस्सा लिया।

0 Response to "Noida News : नाली,सीवर, सड़क बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास समिति ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article