-->
New Delhi News : आजादी के 75 वें वर्षगाँठ को समर्पित आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देशभर में कार्यक्रम हो रहे है

New Delhi News : आजादी के 75 वें वर्षगाँठ को समर्पित आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देशभर में कार्यक्रम हो रहे है

 रायबरेली। आजादी के 75 वें वर्षगाँठ को समर्पित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली श्री अब्दुल शाहिद के आदेशानुसार व्यापक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
जनपद न्यायालय रायबरेली से प्रभात फेरी स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गयी। प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर माननीय जिला जज श्री अब्दुल शाहिद द्वारा रवाना किया गया। यह प्रभातफेरी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई वापस जनपद न्यायालय में समाप्त हुई। प्रभातफेरी के समापन पर प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा मिष्ठान वितरित किया गया। 
जनपद न्यायालय रायबरेली से सूचना विभाग की एल0ई0डी0 वाहन व प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर माननीय जिला जज श्री अब्दुल शाहिद द्वारा रवाना किया गया। इस एल0ई0डी0 वाहन की बड़ी स्क्रीन पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा विज्ञान भवन नई दिल्ली में किये गये उद्घाटन का सजीव प्रसारण किया गया। प्रचार वाहनों के माध्यम से पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा पैम्फलेट वितरण किये गये तथा लोगों को आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
जनपद न्यायालय रायबरेली के सभागार में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा विज्ञान भवन नई दिल्ली में विशेष विधिक जागरुकता अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर किये गये उद्धाटन समारोह का सजीव प्रसारण किया गया जिसमें कि सभी न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, पराविधिक स्वयं सेवकों व पैनल अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान  जनपद रायबरेली व जनपद अमेठी की तिलोई तहसील में दिनांक 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आयोजित किये जाने वाले विशेष विधिक जागरुकता अभियान का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, पारिवार न्यायालय श्री रवीन्द्र विक्रम सिंह, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण श्री गुरुप्रीत सिंह बावा, सेन्ट्रल बार एसोसिशन रायबरेली के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बहादुर सिंह भदौरिया, अपर जनपद न्यायाधीश श्री जैंगम उद्दीन, विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 न्यायालय श्री अरुण कुमार मल्ल, विशेष न्यायाधीश एम0पी0एम0एल0ए0 कोर्ट श्री विनोद कुमार वर्णवाल, विशेष न्यायाधीश ई0सी0एक्ट श्री हीरालाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शिल्पी रानी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुमित कुमार व अन्य न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। जिला जज श्री अब्दुल शाहिद द्वारा बताया गया कि इस विशेष अभियान के तहत जनपद की 35 लाख आबादी को विधिक रुप से जागरुक किया जाएगा तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति अशिक्षा व गरीबी के कारण न्याय पाने से वंचित न रह जाये।  इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि इस विशेष अभियान के तहत 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर के बीच जनपद रायबरेली व जनपद अमेठी की तिलोई तहसील के प्रत्येक नगर, गाँव, कस्बे में विधिक जागरुकता शिविर लगाये जायेगे तथा लोगों की समस्या का मौके पर निस्तारण कराया जाएगा। कार्यक्रम के अन्त में माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह साइकिल रैली रायबरेली शहर के विभिन्न स्थानों से होती हुई वापस जनपद न्यायालय में समाप्त हुई।  
आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान  जनपद रायबरेली व जनपद अमेठी की तिलोई तहसील में दिनांक 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आयोजित किये जाने वाले विशेष विधिक जागरुकता अभियान का शुभारम्भ कार्यक्रम जनपद की सभी तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर भी आयोजित किया गया तथा प्रभात फेरियों तथा साइकिल रैलियों का भी आयोजन किया गया।

0 Response to "New Delhi News : आजादी के 75 वें वर्षगाँठ को समर्पित आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देशभर में कार्यक्रम हो रहे है"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article