Lok Nayak Jayaprakash Narayan : समाजवादी पार्टी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई
ग्रेटर नोएडा, समाजवादी पार्टी गौतम बुद्ध नगर के कार्यालय पर सम्पूर्ण क्रान्ति की अलख जगाने वाले महान व्यक्तित्व लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गयी।
इस अवसर पर पार्टी कार्यालय सूरजपुर मे लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए एडवोकेट अजय चौधरी ने कहा कि, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी ने जो सम्पूर्ण क्रान्ति का नारा दिया था, उसे हमे समझना चाहिए। वह चाहते थे कि समाज मे किसी का शोषण न हो , कोई विषमता न हो , आर्थिक , सामजिक व राजनैतिक रूप से समानता हो , सभी को शिक्षा व रोजगार मिले , भृष्टाचार शून्य हो , सम्पूर्ण क्रान्ति का यही उद्देश्य था । सन 1970 के दशक में केंद्र में इन्दिरा गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार चल रही थी। उस समय विपक्ष में जय प्रकाश नारायण जी का मजबूत चेहरा था, कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों को परास्त करने के लिए उन्होने छात्र व नौजवानो को तैयार कर बहुत बड़ा आन्दोलन किया। जिसको आज जे पी आन्दोलन के नाम से भी जाना जाता है। आज छात्रो व नौजवानो को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर सम्पूर्ण क्रान्ति के लिए संघर्ष करना चाहिए ।
0 Response to "Lok Nayak Jayaprakash Narayan : समाजवादी पार्टी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई"
Post a Comment