-->
Lakhimpur Kisan Andolan : लखीमपुर हिंसा में शहीद किसानों को सत्याग्रहियों ने दी श्रद्धांजली, समाजसेवी ने जन्मदिन नही मनाया कैंडल जला दी श्रद्धांजली

Lakhimpur Kisan Andolan : लखीमपुर हिंसा में शहीद किसानों को सत्याग्रहियों ने दी श्रद्धांजली, समाजसेवी ने जन्मदिन नही मनाया कैंडल जला दी श्रद्धांजली

 वाराणसी: मिर्जामुराद सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर लोग लखीमपुर खीरी की घटना का विरोध कर रहे हैं और किसानों को श्रद्धांजली दे रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इस घटना का ज़बरदस्त विरोध और निंदा हो रही है। वाराणसी के समाजसेवी राजकुमार गुप्ता अपने जन्मदिन पर भाजपा नेताओं के कृत्य के कारण कई किसानों की मौत से दुखी होकर अपना जन्मदिन नहीं मनाया और कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्हें एहसास हुआ कि इस बारे में अगर कोई गलत चीज कही जा सकती है तो वो इस बारे में कुछ भी ना कहना होगा। उन्होंने कहा कि किसानों की जिंदगी भी मायने रखती थी। राजकुमार के जन्मदिन नहीं मनाने के फ़ैसले का स्वागत करते हुए पूर्वांचल किसान यूनियन ने श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार की शाम यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने रखौना राजमार्ग पर कैंडल जला श्रद्धांजलि दी।
 इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता और पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल, अधिवक्ता श्याम सुंदर त्रिपाठी, आदर्श यादव, विक्रमा कुमार, कार्तिकेय सिंह, जितेंद्र पटेल, भाई लाल, नागेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, प्रीतम सिंह, रिंकू पंडित, रामअवतार, विजय नारायण, सतीश, राजेंद्र, आतीश कुमार, राजकुमार प्रजापति, जगदीश पटेल, फुलगेन, अवनीश कुमार, दीपक पटेल, शेखर, रवि शंकर, शोभनाथ, रामचंदर, महेंद्र पटेल सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

0 Response to "Lakhimpur Kisan Andolan : लखीमपुर हिंसा में शहीद किसानों को सत्याग्रहियों ने दी श्रद्धांजली, समाजसेवी ने जन्मदिन नही मनाया कैंडल जला दी श्रद्धांजली"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article