Lakhimpur Khiri Live Breaking : किसानों से मिलने जा रहे चन्द्रशेखर आज़ाद, प्रियंका गांधी व संजय सिंह को पुलिस ने किया डिटेन
उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केंद्रीय मंत्री के बेटे ने गाड़ी चढ़ाई दी थी, जिसमें 3 किसानों की मृत्यु हो चुकी है और काफी किसान घायल है। उसके बाद से लखीमपुर खीरी जा रहे नेताओं को पुलिस द्वारा रोका जा रहा है।
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद लखीमपुर खीरी घटनास्थल पर पहुंच रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने किसानों से मिलने जाते वक्त सीतापुर खैराबाद टोल प्लाजा पर चंद्रशेखर आजाद को लखीमपुर जाने से रोका और सीतापुर पुलिस लाइन में डिटेन किया है।
कांग्रेस उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी को लखीमपुर किसानों से मिलने जाने से रोका गया और उन्हें हरगांव से गिरफ्तार करके सीतापुर पुलिस लाइन ले जाया गया। उनके साथ कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा व धीरज गुर्जर को भी पुलिस लाइन ले जाया गया है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि, मैं पीड़ितों के परिवारों से मिलने जा रही हूं। उनके आंसू पोछने जा रही हूं। पीड़ितों का दर्द साझा करने जा रही हूं। आज जो हुआ वह दिखाता है कि सरकार किसानों को कुचलने की राजनीति कर रही है। उन्हें खत्म करने की राजनीति हो रही है। उप्र सरकार नाके-नाके पर मुझे रोकने की बेशर्म कोशिश कर रही है। टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल का प्रयोग। कार्यकर्ताओं को लाठी से पीटा गया। पीड़ित परिवार के आंसू पोछने से इतना डर। सरकार क्या छिपाना चाहती है?
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को लखीमपुर के रास्ते मे रात के 2:30 बजे सीतापुर के बिसवां में पुलिस बल द्वारा रोका गया।
सांसद ने कहा कि,भाजपा के केंद्रीय मंत्री की गाड़ी से किसान कुचल दिए गए और इस घटना पर जब मैं शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहा हूँ तो 2:30 बजे रात में सड़क पर मुझे योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने घेर लिया, क्या किसानों की मौत पर संवेदना व्यक्त करना कोई अपराध है क्या ? SDM, तहसीलदार, इंस्पेक्टर सब मौजूद हैं लेकिन कोई मेरा अपराध बताने को तैयार नहीं। आदित्यनाथ जी की सरकार में किसानों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करना अपराध है ।
0 Response to "Lakhimpur Khiri Live Breaking : किसानों से मिलने जा रहे चन्द्रशेखर आज़ाद, प्रियंका गांधी व संजय सिंह को पुलिस ने किया डिटेन"
Post a Comment