-->
Kisan Andolan UP : वाराणसी के पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल के गांव हरसोस में पुलिस और पीएसी बल तैनात, किया नजरबंद

Kisan Andolan UP : वाराणसी के पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल के गांव हरसोस में पुलिस और पीएसी बल तैनात, किया नजरबंद

 वाराणसी, लखीमपुर खीरी कांड में जिन किसानों की मौत हुई है, उनके घर पर मंगलवार को भोग की रस्म है। इस दिन देशभर में शहीद दिवस मनाने का ऐलान किसान संगठनों ने किया हैं।
 लखीमपुर खीरी कांड में मारे गए किसानों का अस्थी कलश लेकर यूपी के हर ज़िले में कलश यात्रा निकाली जा रही है। 
 15 अक्टूबर विजयादशमी के मौक़े पर सीएम योगी और पीएम नरेंद्र मोदी के पुतला दहन करने का फ़ैसला किया गया हैं। किसान आंदोलन की गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर वाराणसी में मंगलवार सुबह से ही जन्सा थाना क्षेत्र के हरसोस निवासी पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल के घर पर पुलिस और गाँव में पीएसी तैनात है। 
 वहीं, अभी तक विरोध-प्रदर्शन जैसा कुछ सामने नहीं आया है। उधर, जन्सा थानाध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि एहतियातन फोर्स तैनात की गई हैं। इसके साथ ही हरसोस निवासी पूकियू नेता योगीराज और उनके प्रदेश सचिव चन्द्र प्रकाश सिंह उर्फ़ छोटू पटेल जन्सा थाने की पुलिस और मेहदीगंज निवासी मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने एहतियातन उनके घर पर नज़रबंद किया है।

0 Response to "Kisan Andolan UP : वाराणसी के पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल के गांव हरसोस में पुलिस और पीएसी बल तैनात, किया नजरबंद"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article