Gurugram News : स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरुग्राम नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन
गुरुग्राम, MCG - SBM टीम द्वारा नगर निगम गुरुग्राम ज़ोन 1 के वार्ड 15 सेक्टर 4 में सभी सुपरवाइजर कर्मचारियों की कैपेसिटी बिल्डिंग करवाई गई।
जिसमें सभी सफाई कर्मचारियों और सुपरवाइजर को उनकी भूमिकाओ पर विस्तार पूर्वकर समझाया गया l
डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाड़ियों की देखरेख और १००% घरों का कवरेज करवाना, गीला और सूखा कचरे के बारे मे समझाया गया, कचरे को सेग्रेगेट कैसे करें ये बताया गया, कैसे लोगो को सेग्रेगेशन करने के लिये जागरूक करें।
लोगो को मार्केट में पॉलिथीन का उपयोग न करने तथा उसके स्थान पर कपडे, जूट, कागज के थैले का उपयोग करने के लिए जागरूक करे l
CT/PT को कब और कैसे चेक करे, क्या पैरामीटर चेक होते है इसके बारे मे भी बताया गया।
इस मीटिंग में स्वच्छ भारत मिशन से HMS टीम उपस्थित थी ।
0 Response to "Gurugram News : स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरुग्राम नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन"
Post a Comment