Greater Noida News : रोजगार की माँग को लेकर किसान बेरोजगार सभा का गाँव-गाँव जन जागरूकता अभियान, 28 अक्टूबर को करेंगे धरना प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा, किसान बेरोजगार सभा के संयोजक राजेन्द्र प्रधान मायचा के संगठन कार्यालय रामपुर फतेहपुर पर बैठकर जन जागरूकता अभियान में पंचायत कर क्षेत्र के दर्जन भर गाँवों में पंचायत कर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए 28/1012021 के धरना प्रदर्शन में आने के लिए अपील की गयी।
किसान बेरोजगार सभा की पंचायत का सिलसिला न्याय पंचायत रिठौडी के सभी गाँवों में जारी रहा - सिरसा,मायचा, डाबरा, रायपुर बागर, अजायबपुर, समाउद्दीनपुर, कैमराला चक्रसेनपुर व भोगपुर आदि दर्जनों गाँवों में संगठन की मजबूती के लिए जन सभाएं की गयी ।
पंचायत कर उद्योगों की दमनकारी नीतियों का विरोध किया गया। मुख्य रूप से किसान बेरोजगार सभा ने स्थानीय उद्योगों में स्थानीय युवाओं को स्थाई नौकरी देना प्राथमिकता रखा। खेती पर निर्भर समस्त खेतिहर भूमिहर मजदूरों के बच्चों को रोजगार स्थाई रूप से दिया जाए। साथ ही साथ रोजगार की मांग, शिक्षा और योग्यता के आधार पर नवसृजित कम्पनीयों में स्थानीय युवाओं को स्थाई रोजगार दिया जाए
सैकड़ों किसान बेरोजगार सभा के पदाधिकारी सभी गाँवों में पंचायत में मौजूद रहे। मुख्य रूप से जन-जागरण में राजेन्द्र प्रधान, चिम्मन चिरसी, बिशन प्रधान, हैमचन्द, लखमी ठेकेदार, डा. गजेन्द्र, सुखवीर नेताजी, सोनु कुमार, चरण सिंह, राजेंद्र भाटी,राजेश भाटी, ब्रहम पहलवान, विजय BDC, आज़ाद, कर्मवीर, मा. हरिराम व प्रवक्ता विजयपाल भाटी कैमराला उपस्थित रहे।
0 Response to "Greater Noida News : रोजगार की माँग को लेकर किसान बेरोजगार सभा का गाँव-गाँव जन जागरूकता अभियान, 28 अक्टूबर को करेंगे धरना प्रदर्शन"
Post a Comment