Greater Noida Breaking News : किसान बेरोजगार सभा ने ग्रेटर नोएडा की स्थानीय इकाईयो में किसानों को रोजगार देने की माँग की, वरना करेंगें धरना-प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा, किसान बेरोजगार सभा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, समस्त कार्यपालिका और समस्त प्रशासनिक अधिकारियो को ज्ञापन देकर, किसानो और खेतिहर मजदूरो के बेरोजगार बच्चो को ग्रेटर नोएडा की स्थानीय इकाईयो में रोजगार देने की माँग की है।
किसान बेरोजगार सभा के प्रवक्ता विजयपाल सिंह भाटी ने बताया कि, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा किसानों की भूमि अधिग्रहित कर उक्त भूमि पर औद्योगिक इकाई स्थापित हो रही है। किन्तु उक्त प्रभावित परिवार व उनके बच्चों को रोजगार नहीं मिलने से, किसानों व खेतीहर मजदूरों के परिवार के सामने जीवन यापन का घोर संकट उत्पन्न हो गया है। प्राधिकरण परिपेक्ष में स्थापित दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर सहित अन्य औद्योगिक इकाईयो में स्थानीय प्रभावित निवासीयों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार न देकर असामनता का व्यवहार किया जा रहा है, जो पूर्णतः संविधान विरोधी है तथा उक्त कारण से क्षेत्र में गंभीर रोष उत्पन्न हो रहा है तथा दिनांक 15.08.2021 से किसान आन्दोलनरत है। यहाँ भी हरियाणा राज्य की तर्ज पर, स्थानीय प्रभावित निवासीगण बेरोजगार युवकों को स्थानीय स्थापित इकाईयों में 75 प्रतिशत रोजगार योग्यता के अनुसार दिया जाना चाहिए, अन्यथा स्थानीय किसान व बेरोजगार युवा विवश होकर दिनांक 28.10.2021 से समय प्रातः 10:00 बजे हायर अप्लाइअन्स् इण्डिया प्रा०लि०, ग्रेटर नोएडा पर शान्तिपूर्वक विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पर किसान बेरोजगार सभा के संयोजक राजेन्द्र प्रधान मायचा, अध्यक्ष सूबेराम डाबरा, कोषाध्यक्ष अजय प्रधान रामपुर फतेहपुर, प्रवक्ता विजयपाल सिंह भाटी एडवोकेट कैमराला, विदेश भाटी रिठौडी महासचिव, उपाध्यक्ष चिममन चिरसी, सचिव सुखवीर रायपुर बागॅर, चरणसिंह सचिव सिरसा,सदस्य सुमित भाटी, बिसन प्रधान, ब्रह्मम पहलवान, राजेश भाटी, सोनू कुमार,शेखर मुकददम, ओमवीर डाबरा,चवन डाबरा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Response to "Greater Noida Breaking News : किसान बेरोजगार सभा ने ग्रेटर नोएडा की स्थानीय इकाईयो में किसानों को रोजगार देने की माँग की, वरना करेंगें धरना-प्रदर्शन"
Post a Comment