Greater Noida Breaking News : रोजगार की माँग को लेकर किसान बेरोजगार सभा ग्रेटर नोएडा का धरना प्रदर्शन, प्राधिकरण को दिया 25 नवम्बर तक का समय
ग्रेटर नोएडा, किसान बेरोजगार सभा ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण परिक्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाईयों में स्थानीय किसानो व खेतिहर मजदूरों के प्रभावित परिवारों के स्थायी रोजगार की माँग को लेकर हायर अप्लाइअन्स् इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर के गेट पर धरना प्रदर्शन किया ।
किसान बेरोजगार सभा के प्रवक्ता विजयपाल भाटी ने बताया कि , ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा किसानों की भूमि अधिग्रत कर उक्त भूमि पर औद्योगिक इकाई स्थापित हो रही है। किन्तु उक्त प्रभावित परिवार व उनके बच्चो को रोजगार नहीं मिलने से किसानो व खेतिहर मजदूरों के सामने जीवन यापन का घोर शंकट उत्पन हो गया है, जो पूर्णत संविधान विरोधी है तथा उक्त कारण से क्षेत्र में गंभीर रोष उत्पन हो रहा है, इसीलिए रोजगार से प्रभावित किसान 15 अगस्त से आन्दोलनरत है।
किसान बेरोजगार सभा की माँगे -
1. स्थानीय किसानों के बच्चो को स्थानीय उद्योगों में स्थायी रोजगार दिया जाए।
2. किसान की खेती पर आश्रित भूमिहर मजदूरों के बच्चों को स्थानीय उद्योगों में स्थायी रोजगार दिया जाए।
3. स्थानीय उद्योगों में स्थानीय किसानों के बच्चो को योग्यता अनुसार स्थायी रोजगार दिया जाना सुनिशचित किया जाए,
अन्थया किसान बेरोजगार सभा विवश होकर हायर अप्लाइअन्स् इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर पर डेरा डालेगी।
किसान बेरोजगार सभा ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण को 25 नवम्बर 2021 तक का समय दिया है। यदि इस समय मे उनकी माँगे पूरी नही होती है तो किसानों ने कहा है कि, हमारी माँगे पूरी नहीं होती है तो हम किसी भी कीमत पर नहीं रुकेंगे और हायर के गेट पर तबतक बैठे रहेंगे जब तक हमारी माँगे पूरी नही हो जाती।
0 Response to "Greater Noida Breaking News : रोजगार की माँग को लेकर किसान बेरोजगार सभा ग्रेटर नोएडा का धरना प्रदर्शन, प्राधिकरण को दिया 25 नवम्बर तक का समय"
Post a Comment