-->
Gandhi Jayanti Rajghat : महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर राज घाट एवं विजय घाट पर पहुंचकर किसानों ने पुष्प अर्पित किए

Gandhi Jayanti Rajghat : महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर राज घाट एवं विजय घाट पर पहुंचकर किसानों ने पुष्प अर्पित किए

 देश को शांतिपूर्ण संघर्ष करके आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एवं जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति जय जवान जय किसान मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न किसान व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने आज दिल्ली मैं स्थित राजघाट वह विजय घाट पर पहुंचकर दोनों महान हस्तियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
 मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया की किसान लंबे समय से गांधीवादी तरीके से किसानों को अधिकार दिलाने तथा युवाओं को रोजगार हेतु महाराष्ट्र व हरियाणा की तर्ज पर स्थानीय इकाइयों में 80% आरक्षण सुनिश्चित कराए जाने की मांग को ले कर लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
ग्राम स्वराज आंदोलन का लिया संकल्प
 किसानों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद सर्वसम्मति से ग्राम स्वराज आंदोलन का संकल्प लिया। किसानों ने चिंता जताई कि जिस प्रकार सरकारें ग्राम सभाओं की शक्तियों को छीन कर शहरीकरण की आड़ में पंचायती राज को कमजोर करने पर तुली हुई हैं उसके खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का समय आ गया है।
किसानों की जमीन अधिग्रहण करने के लिए सरकारें जबरन ग्रामीण क्षेत्रों को शहरी क्षेत्र बता कर नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मिलने वाले चार गुना मुआवजा को कम करके मात्र 2 गुना ही मुआवजा तय कर रही हैं साथ ही ग्राम सभाओं की परमिशन के बगैर गांव की संपत्तियों को पुनर्ग्रहण करके अपने कब्जे में ले रही हैं, जो की महात्मा गांधी जी व शहीद भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों के सपनो की भारतीय व्यवस्था बनने में बहुत बड़ा कुठाराघात है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट, श्यामी नंबरदार, डॉक्टर अरविन्द नागर, संकेत भाटी पल्ला, जीतराम कठेड़ा, रूप सिंह भाटी, बाबूजी रामचंद्र, जय प्रकाश भाटी, सुरेंद्र नागर, सोनू प्रधान, नरेंद्र पांचाल, ध्यान सिंह फौजी आदि लोग मौजूद रहे।

0 Response to "Gandhi Jayanti Rajghat : महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर राज घाट एवं विजय घाट पर पहुंचकर किसानों ने पुष्प अर्पित किए"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article