-->
ETO Electronic City Noida : ईटीओ मोटर्स ने लास्ट-माईल कनेक्टिविटी को नोएडा तक बढ़ाया, दिल्ली मेट्रो रेल निगम के साथ साझेदारी में, मार्च 2022 तक 1000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन

ETO Electronic City Noida : ईटीओ मोटर्स ने लास्ट-माईल कनेक्टिविटी को नोएडा तक बढ़ाया, दिल्ली मेट्रो रेल निगम के साथ साझेदारी में, मार्च 2022 तक 1000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन

 नोएडा, एक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सोल्यूशन्स एवं सर्विसेज कंपनी ETO मोटर्स ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के साथ साझेदारी में अपनी लास्ट-माईल कनेक्टिविटी सर्विस को नोएडा तक बढ़ाया है। यह साझेदारी यात्रियों के लिए लास्ट-माईल कनेक्टिविटी को आसान बनाएगी और नोएडा के इलेक्ट्रोनिक सिटी मेट्रो स्टेशन से और तक के लिए परिवहन का सुरक्षित एवं स्वच्छ साधन मुहैया कराएगी। इस लोकेशन पर 50 इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन पहले से शुरू किया जा चुका है। ईटीओ मोटर्स ने मार्च 2022 तक अपने फ्लीट में 1000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन शामिल करने की योजना बनाई है।
 अतिथि डॉ मंगु सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर डीएमआरसी ने नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी मेट्रो स्टेशन से इस सर्विस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, उद्घाटन समारोह के अवसर पर श्री ए.के. गर्ग, डायरेक्टर- ऑपरेशन्स, श्री विकास कुमार, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन्स - एलएमसी, श्री अनुज दयाल, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स श्री सलीम अहमद, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर एलएमसी और श्री एम.एस उपाध्य, आईपीएस (सेवानिवृत) चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर डीएमआरसी भी मौजूद थे।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम, प्रभावी मेट्रो रेल सर्विस उपलब्ध कराने के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के ज़रिए लास्ट-माईल कनेक्टिविटी को भी आसान बनाने के लिए प्रयासरत है, ताकि आने वाले समय में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण की समस्या को हल किया जा सके। बेहतर लास्ट-माईल कनेक्टिविटी से यात्रियों को आसानी होगी। ईटीओ फ्लीट तथा आम जनता के लिए अन्य दोपहिया एवं तिपहिया मॉडलों की चार्जिंग हेतु एक स्मार्ट चार्जिंग स्टेशन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

 श्री मंगु सिंह ने कहा, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मेट्रो रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के साथ-साथ हम उनकी लास्ट माईल कनेक्टिविटी की चुनौतियों को भी हल करना चाहते हैं, हम उन्हें परिवहन के स्वच्छ, सुरक्षित एवं शेयर्ड समाधान उपलब्ध कराना चाहते है। इससे दिल्ली सरकार द्वारा 2024 तक 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत करने के लक्ष्य में भी योगदान मिलेगा।" श्री सिंह ने स्मार्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन को एक्टिवेट कर संचालन शुरू किया, इसी के साथ लास्ट-माईल कनेक्टिविटी हब के पहले वाहन को चार्ज भी किया गया।
 ETO मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ एन. के. रावत ने कहा, "एक अग्रणी ब्राण्ड होने के नाते हमने दिल्ली मेट्रो रेल निगम के साथ साझेदारी में आधुनिक तकनीक से युक्त सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रिक परिवहन उपलब्ध कराने का दृष्टिकोण तय किया है। इसी के मद्देनज़र हमने न सिर्फ आसानी से संचालित किए जा सकने वाले वाहन उपलब्ध कराकर सशक्त ईवी ईकोसिस्टम की स्थापना की व्यापक रूपरेखा तैयार कर ली है बल्कि सही मायनों में स्थायी परिवहन को सुनिश्चित करने के लिए चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों को भी दूर करने के लिए प्रयासरत हैं।"

राजधानी के कई अन्य मेट्रो स्टेशनों पर पहले हुए सफल लॉन्च के बाद नोएडा में लास्ट- माईल कनेक्टिविटी का उद्घाटन DMRC और ETO मोटर्स दोनों के लिए एक उल्लेखनीय कदम है। इस लॉन्च के साथ लास्ट-माईल कनेक्टिवटी उपलब्ध कराने वाले मेट्रो स्टेशनों की संख्या 7 तक पहुंच गई है और दिसम्बर के अंत तक इसे कुल 20 स्टेशनों तक बढ़ाया जाएगा।

उद्घाटन के अवसर पर पर्यावरण, रोजगार एवं सशक्तीकरण के लिए ETO मोटर्स की प्रतिबद्धता तथा इसके द्वारा महिला ड्राइवरों को शामिल कर विविधता को बढ़ावा देने के प्रयासों पर भी रोशनी डाली गई। दिल्ली सरकार द्वारा 4000 अनुमोदित ई-ऑटो परमिट में से 33 फीसदी परमिट महिलाओं को देने के दृष्टिकोण के तहत ये प्रयास किए गए हैं, जिससे एनसीआर में 1400 महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा।

ETO मोटर्स के बारे में - 

ETO मोटर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ऐज ए सर्विस (eMaas) प्रदाता है जो कार्गो सेगमेन्ट में पैसेंजर सेगमेन्ट और मिडल-माईल एवं लास्ट-माईल लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में लास्ट माईल और इंटरा सिटी संचालन के लिए स्वच्छ सुरक्षित, शोर से रहित शेयर्ड सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध कराता है। ईटीओ मोटर्स की दिल्ली, नागपुर, हैदराबाद और बैंगलोर में सशक्त मौजूदगी है, इन सभी लोकेशनों पर ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर भी है।

DMRC के बारे में - 

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) दिल्ली-एनसीआर के लिए मास रैपिड ट्रांजिट का प्रबन्धन करता है और अपने सराउण्डिंग सैटेलाईट्स के साथ लास्ट-माईल कनेक्टिविटी में सुधार लाने तथा शेयई मोबिलिटी द्वारा वाहनों से होने वाले उत्सर्जन को कम करने की दिशा में तत्पर है। दिल्ली मेट्रो अब तक देश का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त मेट्रो रेल सिस्टम है।

0 Response to "ETO Electronic City Noida : ईटीओ मोटर्स ने लास्ट-माईल कनेक्टिविटी को नोएडा तक बढ़ाया, दिल्ली मेट्रो रेल निगम के साथ साझेदारी में, मार्च 2022 तक 1000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article