-->
Dadri News : मजदूरों किसानों के मसीहा माकपा नेता कामरेड सरदाराम भाटी की अंतिम शव यात्रा/ दाह संस्कार में उमड़ा जनसमूह, लोगो ने दीं श्रद्धांजलि

Dadri News : मजदूरों किसानों के मसीहा माकपा नेता कामरेड सरदाराम भाटी की अंतिम शव यात्रा/ दाह संस्कार में उमड़ा जनसमूह, लोगो ने दीं श्रद्धांजलि

 नोएडा, मजदूरों किसानों के रहनुमा किसान सभा गौतम बुध नगर के जिला संयोजक एवं भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के वरिष्ठ नेता कामरेड सरदा राम भाटी नहीं रहे। 
हजारों लोगों ने लाल सलाम के नारे के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी ।
अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर इकाई के संयोजक भारत के कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी एवं मजदूरों के लोकप्रिय नेता कॉमरेड सरदाराम भाटी का कैंसर की 5 साल लंबी बीमारी के बाद 6 अक्टूबर 2021 को निधन हो गया उनका पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान शालीमार गार्डन, साहिबाबाद से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के दफ्तर गाजियाबाद में लाया गया जहां पर पार्टी के दस्तूर के अनुसार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी उनका पार्थिव शरीर अंतिम विदाई के लिए सुबह 11:00 बजे उनके जन्म स्थान ग्राम कैलाशपुर में लाया गया जहां पर हजारों लोगों ने फूल मालाओं एवं कामरेड को लाल सलाम के नारे के साथ अंतिम विदाई दी। कॉमरेड सरदा राम भाटी की इच्छा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार बिना किसी कर्मकांड के किया गया। कॉमरेड सरदा राम भाटी वैज्ञानिक सोच के व्यक्ति थे कर्मकांड एवं अंधविश्वास के खिलाफ थे उन्होंने अपना शरीर एम्स को दान किया हुआ था कैंसर होने की वजह से उनकी बॉडी दान नहीं हो पाई। कामरेड सरदा राम भाटी का शोक उनके गांव कैलाशपुर एवं उनके अंतिम निवास स्थान शालीमार गार्डन में होगा।
 उनकी शोक सभा ग्राम कैलाशपुर में स्थित सरदार पटेल स्कूल में दिनांक 14 अक्टूबर 2021 को सुबह 11:00 बजे रखी गई है। किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने कॉमरेड सरदा राम भाटी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र के 10,000 से अधिक अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों को 10000 करोड रुपए से अधिक मूल्य की आबादी भूमि अपने नेतृत्व में लड़कर दिलवाई भूमि अधिग्रहण कानून को बदलवाने में उनकी अहम भूमिका रही। सीटू जिलाध्यक्ष व माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कामरेड सरदाराम भाटी को याद करते हुए कहा कि वे पार्टी के जिले में सबसे पुराने एवं लोकप्रिय नेता थे उनके जाने से मजदूर आंदोलन को भारी क्षति पहुंची है। किसान सभा के महासचिव हरेंद्र खारी ने कॉमरेड को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके जाने से किसान सभा को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी कमी कभी नहीं पूरी हो पाएगी। कॉमरेड शरदा राम भाटी को श्रद्धांजलि देने वालों में पार्टी के दिल्ली राज्य सचिव कामरेड के.एम. तिवारी, गाजियाबाद सीटू जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्रा, गाजियाबाद सीपीआईएम पार्टी सचिव बृजेश सिंह, जिला कमेटी सदस्य ईश्वर त्यागी,  नेता भरत डेंजर, राम सागर, मुकेश राघव मिथलेश, किसान सभा से दीपचंद नेताजी, नंबरदार जगदीश, ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन से गजेंद्र खारी, संजीव वर्मा, समाजवादी पार्टी से राजकुमार भाटी, कांग्रेस पार्टी से गुड्डू प्रमुख, किसान सभा से अध्यक्ष नरेंद्र भाटी, जगबीर नंबरदार, संदीप भाटी, विनोद प्रधान, महेंद्र सिंह सैनी, अजय पाल रामपुर, सूबेदार ब्रह्मपाल, सिंह नेताजी लुक सर, चमन मास्टर जी लुक सर, निरंकार सादोपुर, अशोक आर्य सादोपुर, जगमिंदर सादोपुर जयकरण सिंह, अजीत सिंह, सुशील प्रधान का कचैडा के अलावा सैकड़ों की संख्या में विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने कामरेड सरदा राम भाटी की अंतिम विदाई के वक्त लाल सलाम के नारे लगाए और उन्हें अंतिम विदाई दी। मौजूद सभी लोगों ने शोकाकुल परिवार के सदस्यों भाई जगत सिंह, प्रपौत्र सोनू और मोनू, पुत्रियां रचना गीता क्रांति एवं दामाद रामकिशन रामवीर एवं सरजीत सिंह को सभी ने सांत्वना दी। एवं गांव निवासी ब्रजवीर सिंह, संतराम, कामरेड इंद्राज, कॉमेडी सतबीर सिंह सैंथली, कॉमरेड सेलक नई बस्ती, पहलवान करतार चेयरमैन मास्टर खड़क सिंह वकील ऋषि पाल जयकरण, श्री चंद, हरे राम प्रधान सुंदर एडवोकेट सुभाष सुंदर प्रधान मौजूद रहे।

0 Response to "Dadri News : मजदूरों किसानों के मसीहा माकपा नेता कामरेड सरदाराम भाटी की अंतिम शव यात्रा/ दाह संस्कार में उमड़ा जनसमूह, लोगो ने दीं श्रद्धांजलि"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article