Bulandshahr Breaking News : पुलिसकर्मी ने की पिटाई, ई-रिक्शा चालक की मौत
बुलंदशहर, छतारी थाना क्षेत्र के गांव चौंढेरा में पुलिसकर्मी द्वारा की गई पिटाई के बाद ई रिक्शा चालक की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाकर हंगामा किया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
गांव चौंढेरा निवासी गौरी शंकर (40) पुत्र भूप सिंह ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। रविवार की रात वह अपने रोजमर्रा के कार्य से वापस घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव चौंढेरा के विचित्रा देवी मंदिर के निकट जाम की स्थिति बन गई। आरोप है कि रिक्शा चालक की पुलिसकर्मी ने पिटाई कर दी। जिससे वह बेहोश हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में ही रिक्शा चालक को अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। साथ ही पंड्रावल चौकी पर परिजनों ने हंगामा कर चौकी इंचार्ज और एक सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती रिक्शा चालक की मौत हो गई। सोमवार की सुबह मृतक के परिजनों ने गांव के गेट के बाहर हंगामा कर मुआवजे की मांग की है। साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई है।
0 Response to "Bulandshahr Breaking News : पुलिसकर्मी ने की पिटाई, ई-रिक्शा चालक की मौत"
Post a Comment