-->
Street Vendors Protest Noida : उत्पीड़न व रोजगार पर हमले के खिलाफ 5 अक्टूबर 2021 को नोएडा पुलिस उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे वेंडर्स

Street Vendors Protest Noida : उत्पीड़न व रोजगार पर हमले के खिलाफ 5 अक्टूबर 2021 को नोएडा पुलिस उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे वेंडर्स

  नोएडा, थाना सेक्टर- 39, नोएडा के अंतर्गत पुलिस चौकी सेक्टर- 98, नोएडा के क्षेत्र सदर सराय कॉलोनी के पास सेक्टर- 99 में वर्षों- वर्षों से लगते आ रहे सप्ताहिक बाजार को स्थानीय पुलिसकर्मियों ने मंगलवार 28 सितंबर 2021 को एकाएक जबरदस्ती बंद करा दिया।
  जिन दुकानदारों ने विरोध किया उनके साथ गाली-गलौज मारपीट की गई इस तरह बाजार को बंद कराने से दुकानदारों का काफी आर्थिक नुकसान हुआ और पुलिस द्वारा साफ चेतावनी दी गई है कि यहां बाजार लगाया तो आप लोगों को झूठे मुकदमे बना कर जेल भेज दिया जाएगा। 
 इस तरह पथ विक्रेताओं को रोजगार करने से रोका जाना संवैधानिक अधिकारों व पथ विक्रेता अधिनियम 2014 एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का खुला उल्लंघन है पुलिस कार्यवाही से पीड़ित रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों ने पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में सेक्टर- 48 पार्क में बैठक कर निर्णय लिया कि स्थानीय पुलिस की अनुचित कार्य प्रणाली एवं पथ विक्रेताओं को रोजगार करने से रोकने के खिलाफ मंगलवार 5 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12:00 बजे नोएडा पुलिस उपायुक्त कार्यालय सेक्टर- 6 नोएडा पर प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं उच्च अधिकारियों को संबोधित ज्ञापन दिए जाने का निर्णय बैठक में लिया गया।
 बैठक को संबोधित करते हुए श्रमिक नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने स्थानीय पुलिस द्वारा पथ विक्रेताओं का उत्पीड़न करने की कड़ी निंदा किया और कहा कि इस घटना से प्रदेश सरकार और पुलिस के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और जब तक पथ विक्रेताओं को न्याय नहीं मिलेगा इस मुद्दे पर संघर्ष जारी रहेगा।

0 Response to "Street Vendors Protest Noida : उत्पीड़न व रोजगार पर हमले के खिलाफ 5 अक्टूबर 2021 को नोएडा पुलिस उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे वेंडर्स"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article