Shiv Nadar University : किसानों ने अपनी माँगो को लेकर शिव नाडर यूनिवर्सिटी का घेराव किया
दादरी,शिव नाडर यूनिवर्सिटी के लिए अधिग्रहित की गयी जमीन से प्रभावित किसानों ने ,यूनिवर्सिटी के घेराव किया और चेतावनी दी जब तक अपनी माँगे पूरी नही होंगी वो यूनिवर्सिटी के गेट से नही हटेंगे। शिव नाडर यूनिवर्सिटी ने किसानों को जमीन के बदले में मुआवजे के साथ-साथ विकसित प्लॉट,किसानों को रोजगार, गाँव का विकास जैसे वायदे किये थे । किसानों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी ने आज तक अपने वायदे पूरे नही किये,जिससे किसानों में गुस्सा है और वह घेराव के लिए मजबूर हुए।
जय जवान जय किसान मोर्चा के संयोजक सुनील फौजी के नेतृत्व में बड़ी सांख्य में किसान,युवा व महिलाओं में शिव नाडर यूनिवर्सिटी के गेट पर घेराव किया और अपनी माँगो को यूनिवर्सिटी व यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों के सामने रखा,जिसमे किसानों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही उनकी माँगो को पुरा किया जाएगा । इसके लिए बुधवार को एक बैठक किसानों के साथ अधिकारी करेंगे।
धरने में रणसिंह, सेंकी भाटी,मनीष भाटी,कपिल गुर्जर,अरविंद नगर,बलराज भाटी के साथ-साथ बड़ी संख्या में प्रभावित किसान उपस्थित रहे।
0 Response to "Shiv Nadar University : किसानों ने अपनी माँगो को लेकर शिव नाडर यूनिवर्सिटी का घेराव किया"
Post a Comment