Rabiya Murder Case : राबिया हत्याकांड मामले में फरीदाबाद पुलिस को मिली अहम जानकारी
फरीदाबाद, राबिया हत्याकांड मामले में फरीदाबाद पुलिस ने बीते दिन आरोपी निजामुद्दीन को प्रोडक्शन वारंट पर लिया था।
मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने आरोपी को अदालत में पेश किया था, जहां से माननीय न्यायालय ने आरोपी का 3 दिन का रिमांड मंजूर किया था।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने आरोपी निजामुद्दीन से पूछताछ के दौरान चाकू, मोटरसाइकिल और मृतका राबिया का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
आरोपी से घटनास्थल की निशानदेही कराई गई, वारदात में प्रयोग किया गया चाकू और जिस मोटरसाइकिल पर राबिया को बैठा कर लाया गया था, उस मोटरसाइकिल को खड्डा कॉलोनी जैतपुर दिल्ली से बरामद किया गया है।
इसके अलावा आरोपी से राबिया का मोबाइल फोन, बैग, आई कार्ड, आरोपी निजामुद्दीन का मोबाइल खड्डा कॉलोनी जैतपुर से बरामद किया गया है।
आरोपी निजामुद्दीन के परिजनों ने थाना सूरजकुंड में शादी के जो डाक्यूमेंट्स स्पीड पोस्ट किए हैं, क्राइम ब्रांच द्वारा साकेत कोर्ट से डॉक्यूमेंट वेरीफाई किए जायेगे। आरोपी से पूछताछ जारी है अन्य साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं।
0 Response to "Rabiya Murder Case : राबिया हत्याकांड मामले में फरीदाबाद पुलिस को मिली अहम जानकारी"
Post a Comment