-->
Noida Kisan Andolan : प्राधिकरण द्वारा आबादी निस्तारण में देरी  एवं किसानों की रिहाई  के लिए नोवरा ने विधायक से की मुलाकात

Noida Kisan Andolan : प्राधिकरण द्वारा आबादी निस्तारण में देरी एवं किसानों की रिहाई के लिए नोवरा ने विधायक से की मुलाकात

  नोएडा  विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक श्री तेजपाल नागर से मुलकात की ,संवाददाताओं को इस बाबत जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने कहा की नोएडा प्राधिकरण द्वारा किसानों की आबादी निस्तारण की प्रक्रिया चल रही है , सबसे पहले 18 गाँवों की आबादी विनियमितीकरण की कार्यवाही पिछले माह से शुरू हो चुकी है , लेकिन  यह कार्य बेहद धीमी गति से किया जा रहा है , इसके आलावा अन्य ग्रामीणों द्वारा भी अपनी आबादी का विनियमितीकरण की फाइल प्राधिकरण में जमा करवाई लेकिन उनपर अबतक न कोई संज्ञान लिया गया है न ही कार्यवाही हो रही है , जिससे ग्रामीणों में रोष है , चुनाव नज़दीक हैं ,फिर दोबारा कार्य रुक जाने की सम्भावना है ऐसे में विधायक श्री तेजपाल नागर से इस  मुद्दे पर सीईओ महोदया  से व्यापक बातचीत करने की मांग रखी गई है।  
 जेल में  भेजे गए किसानों को रिहा कर बातचीत करे  सरकार  
नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने वाले किसानों को जेल में डाल दिया गया है , लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आज़ादी होनी आवश्यक है , ऐसे में सरकार इन आंदोलनकारियों को रिहा करे और बातचीत के माध्यम से रास्ता निकाले , कई ऐसे युवाओं एवं किसान नेताओं के परिवार जनों को भी इस दौरान गिरफ्तार किया गया है जो किसी भी तरह प्रदर्शन या धरने से जुड़े हुए नहीं हैं , ऐसे लोगों को चिन्हित कर जल्द से जल्द रिहा किया जाना चाहिए , आपसे अनुरोध है के इस बाबत मुख्यमंत्री महोदय से बात कर रास्ता निकाला जाए।  
इस दौरान सेक्टर 144 आरडब्लूए अध्यक्ष श्री अनिल चौहान भी नोवरा प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे जो मूल रूप से नॉएडा के छपरौली गाँव के निवासी हैं।

0 Response to "Noida Kisan Andolan : प्राधिकरण द्वारा आबादी निस्तारण में देरी एवं किसानों की रिहाई के लिए नोवरा ने विधायक से की मुलाकात "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article