-->
Noida Breaking : बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा स्वास्थ्य आदि मुद्दों को लेकर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन

Noida Breaking : बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा स्वास्थ्य आदि मुद्दों को लेकर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन

 नोएडा, डीजल पेट्रोल रसोई गैस व खाद्य वस्तुओं के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि से आम जनता की बढ़ती तकलीफ और बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा स्वास्थ्य आदि विभिन्न मुद्दों मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
 भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत सीपीआईएम नेता गंगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में माकपा, सीटू, जनवादी महिला समिति के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा कार्यालय सेक्टर- 19, नोएडा पर 16 सितंबर 2021 को धरना प्रदर्शन कर डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को वापस लेने, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने, बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करने, सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने, शिक्षा स्वास्थ्य व राशनिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने, रेहड़ी पटरी दुकानदार पथ विक्रेताओं का उत्पीड़न पर रोक लगाकर सब का पंजीकरण कर लाइसेंस देने सहित कई समस्याओं/ मांगों से संबंधित ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर दिया। 
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संबोधन माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, भरत डेंजर, लता सिंह, सीटू नेता रामसागर, पूनम देवी, गुड़िया देवी, सुधा, पिंकी, सरस्वती, सरोज व जनवादी महिला समिति की नेता चंदा बेगम आदि ने किया।

0 Response to "Noida Breaking : बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा स्वास्थ्य आदि मुद्दों को लेकर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article