Noida BJP MLA : बिजली दिलाने का वादा पूरा न होने से नाराज लोग 19 सितंबर को विधायक कार्यालय पहुँचेंगे
नोएडा, हिंडन नदी पुस्ता के आसपास बसी कॉलोनियों में बिजली दिलाए जाने की मांग को लेकर 19 सितंबर 2021 को आम जनता के द्वारा सामूहिक रूप से विधायक कार्यालय पहुंचने के कार्यक्रम की तैयारी में ग्रामीण विकास समिति जन सम्पर्क अभियान चला रही है।
जिसके तहत ग्रामीण विकास समिति के नेता वशिष्ठ मिश्रा, हरगोविंद सिंह, विनोद कुमार, रामजी यादव, राजेश कुमार दुबे, राजेश कुमार राठौर, शैलेंद्र कुमार सुमन, ओम प्रकाश पंडित, राजीव मिश्रा, रीता देवी, किरण देवी आदि के नेतृत्व में अक्षरधाम कॉलोनी ककराला, गणेश नगर सोरखा कॉलोनी, राम वाटिका, श्याम वाटिका, राधा कुंज परथला कॉलोनी में जनसंपर्क कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से 19 सितंबर 2021 को नोएडा विधायक पंकज सिंह के कार्यालय सेक्टर- 26 नोएडा पर पहुंचने की अपील की।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास समिति के संयोजक गंगेश्वर दत शर्मा ने बताया कि हिंडन नदी पुस्ता के आसपास बसी कालोनियों में बिजली दिलाए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से मांग करती आ रही है लेकिन आम जनता के दर्द को कोई समझने को तैयार नहीं है इस मुद्दे को लेकर ग्रामीण विकास समिति के नेतृत्व में आम जनता द्वारा अनेकों धरना प्रदर्शन किए गए हैं तथा क्षेत्रीय विधायक जी ने भी बिजली दिलाए जाने का आश्वासन क्षेत्र की जनता को दिया था लेकिन उनके कार्यकाल को 4 साल से भी अधिक समय हो गया है लेकिन क्षेत्र की जनता को बिजली अभी तक नहीं मिली है इसीलिए 19 सितंबर 2021 को विधायक जी हमें बिजली दिलाओ अपना वादा पूरा करो नारे के साथ विधायक कार्यालय पहुंच रही है क्षेत्र की जनता।
0 Response to "Noida BJP MLA : बिजली दिलाने का वादा पूरा न होने से नाराज लोग 19 सितंबर को विधायक कार्यालय पहुँचेंगे"
Post a Comment