Karnal Breaking News : किसान लाठीचार्ज करने वाले SDM पर कार्यवाही को लेकर अड़े
हरियाणा, देर रात्रि तक करनाल में किसान नेताओं और स्थानीय प्रशासन के बीच बातचीत चली लेकिन बात नहीं बन पाई और किसान करनाल लघु सचिवालय के बाहर ही डटे रहे। किसानों की संख्या काफी ज्यादा थी और रात्रि में किसान वहीं पर खुले आसमान के नीचे सड़कों पर सो गये।
किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि आगे क्या करना है ये बैठकर तय करेंगे। रात में प्रशासन से बातचीत नहीं हुई थी। प्रशासन अपना काम करे, वे दूसरे गेट का इस्तेमाल कर लें, कई गेट हैं। जानकारी मिल रही है कि किसानों ने जींद - चंडीगढ़, हिसार - चंडीगढ़, जींद - करनाल, जींद-दिल्ली हाइवे पर लगाया जाम खोल दिया है। किसानों का कहना है कि हम आम जनता को परेशान नहीं करना चाहते, इसलिए जाम खोल रहे हैं लेकिन जैसे ही करनाल से कोई आदेश आएगा हम पूरा हरियाणा जाम कर देंगे।
0 Response to "Karnal Breaking News : किसान लाठीचार्ज करने वाले SDM पर कार्यवाही को लेकर अड़े"
Post a Comment