Greater Noida Breaking : राजकुमार भाटी ने नेतृत्व में पथिक विचार केंद्र की बैठक सम्पन्न, बनी आगे की योजना
पथिक विचार केंद्र की मुहिम सफलता के साथ लगातार आगे बढ़ रही है l इस मुहिम को और धार देने के लिए आज ग्रेटर नोएडा में एक अति महत्वपूर्ण बैठक हुई l बैठक में समाज के सौ से ज्यादा बहुत ही महत्वपूर्ण, बुद्धिजीवी और जागरूक लोग सम्मिलित हुए l सभी ने माना कि पथिक विचार केंद्र इस क्षेत्र के जरूरी मुद्दों को प्रकाश में लाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है l सभी ने इस मुहिम में सहयोग का भरोसा दिया l
वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा और रोजगार ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य मुद्दे हैं l शहरी क्षेत्र में स्कूल अस्पतालों की लूट और बिजली पानी के बढ़े हुए बिल मुद्दा हैं l इसके अलावा पंचायत राज की बहाली और फ्रीहोल्ड कॉलोनीयों का नियमतिकरण भी बहुत जरूरी मुद्दा है l इन सभी को पथिक विचार केंद्र द्वारा उठाया जा रहा है l
तय हुआ कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में जरूरी मुद्दों को लेकर कलक्ट्रेट पर एक बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा l समाज में जागरूकता पैदा कर ऐसा माहौल तैयार किया जायेगा कि अगला विधानसभा चुनाव इन्ही मुद्दों पर हो और इन्हे छोड़कर कोई पार्टी वोट मांगने की हिम्मत न करे l
विचार गोष्ठी में राजकुमार भाटी (राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय संयोजक पथिक विचार केंद्र) ने मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर चिंता व्यक्त की और आगामी समय में विशुद्ध राजनीति (मुद्दा आधारित) पर सुझाव रखे और कहाँ कि इस बार जिलेभर का बड़ा तबका चाहता है कि आगामी 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव जाति-धर्म से ऊपर उठकर जिले के ज्वलंत मुद्दों शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, जिलेभर की किसान समस्याओं, सभी फ्री होल्ड कॉलोनीयों के नियमितीकरण, सेक्टर गाँव कॉलोनी में विकास, लाखों फ्लैट बायर्स की समस्याओ आदि के मुद्दों पर लड़ा जाये ।
0 Response to "Greater Noida Breaking : राजकुमार भाटी ने नेतृत्व में पथिक विचार केंद्र की बैठक सम्पन्न, बनी आगे की योजना"
Post a Comment