CPM STATE Conference : झंडा सलामी व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने के साथ सम्मेलन जारी
दिल्ली, झंडा सलामी और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही सीपीआई(एम) दिल्ली एनसीआर का 16 वां राज्य सम्मेलन शुरू हुआ।
दिल्ली पार्टी के सबसे सीनियर कॉमरेड जगदीश शर्मा से झंडा फहराया गया। इसके बाद पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड प्रकाश करात ने सम्मेलन का उद्घाटन भाषण प्रस्तुत किया। कोरोना काल में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर पूंजीपतियों एवं साम्राज्यवादी लूट का असली चेहरा उजागर किया। कॉरपोरेट टैक्स में भारी छूट और राष्ट्रीय संपत्तियों की सुपुर्दगी के जरिये अम्बानी-अडानी जैसे पूंजीपतियों की संपत्ति में भारी वृद्धि हुई है। दूसरी तरफ मेहनतकश जनता पर पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी की मार है, बेरोजगारी और निजीकरण से उसकी आमदनी में भारी कमी हुई। साम्प्रदायिकता और राष्ट्रवाद के घालमेल के जरिये जनता के अंदर उपजे असंतोष को प्रतिरोध बनने से रोकने का काम किया जा रहा है। इसके बावजूद इस दौर में किसानों और मजदूरों का साझा आंदोलन खड़ा हुआ है। यह एक सकारात्मक बदलाव है।
कॉमरेड प्रकाश करात ने आज और कल दो दिनों तक चलने वाले राज्य सम्मेलन की सफलता की शुभकामनाएं दी। उन्होंने उम्मीद जाहिर किया कि इन दो दिनों में राज्य की स्थिति पर गंभीर चर्चा के बाद आगे की योजना बनाएंगे। इसके बाद राज्य सचिव कॉमरेड के.एम.तिवारी ने राज्य सम्मेलन के लिए मसविदा रिपोर्ट पेश किया। तथा बढ़ती सांप्रदायिकता, सार्वजनिक स्वास्थ्य, दलितों के उत्पीड़न के विरोध, नव उदारवादी नीतियों के खिलाफ एवं महिलाओं के उत्पीड़न पर संघर्ष का प्रस्ताव पेश किए गए। प्रस्तुत रिपोर्ट और प्रस्ताव पर बहस व विचार विमर्श जारी है।
0 Response to "CPM STATE Conference : झंडा सलामी व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने के साथ सम्मेलन जारी"
Post a Comment