Clean City Dream City : अमृत महोत्सव के अंतर्गत कचरा अलग करो अभियान
नगर निगम गुरुग्राम निकाय कोड 800429 दिनांक 27-09-2021, सोमवार को नगर निगम गुरुग्राम द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कचरा अलग करो अभियान में आज जोन - 04 ,वार्ड - ,बादशाहपुर कम्युनिटी सेन्टर में SBM-HMS टीम ने सैल्यूट तिरंगा संस्थान के साथ मिलकर निवासियों को कचरे के पृथक्करण कैसे करें, सूखा कचरा,गीला कचरा, घरेलू ख़तरनाक कचरा, जैव अपशिष्ट कचरे की पहचान कराई गई। कचरे के प्रकार और हरे,नीले,पीले एवं काले कलर के डस्टबिन में किस प्रकार से कचरे निर्धारित बिन में कैसे डाले ये समझाया गया. इस एक्टिविटी के दौरान निवासियों को अमृत महोत्सव कि महत्त्वता और इस उत्सव में सहभागिता के लिये जागरूक किया गया साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक और पॉलीथिन का उपयोग न करने को कहा गया और बताया गया यह हमारे स्वास्थ्य के लिये बहुत हानिकारक होंते है।
0 Response to "Clean City Dream City : अमृत महोत्सव के अंतर्गत कचरा अलग करो अभियान"
Post a Comment