-->
Swachh Survekshan Swachh Bharat Mission : जागरूकता अभियान

Swachh Survekshan Swachh Bharat Mission : जागरूकता अभियान

  नगर निगम गुरुग्राम, SBM (hms)  टीम द्वारा आज 
जोन 3 वार्ड 34 सिकंदरपुर में  रहवासियों को जागरूक करने के लिए निम्न प्रकार की गतिविधियां की
1. सफाई अभियान
2. पपेट शो
3. सिग्रिगेशन एक्टिविटी 
4. नुक्कड़ नाटक 
5. स्वच्छता गीत  
  गतिविधि के माध्यम से विभिन्न प्रकार के घरेलू कचरे के पृथक्करण, इसके महत्व के बारे में निवासियों को समझाया गया  है। निवासियों को विभिन्न प्रकार के अपशिष्ट पृथक्करण,  सुखा गिला घरेलू हानिकारक जैव अपशिष्ट कचरे को अलग अलग कर के रखना है यह समझाया गया    गीला कचरा खाद बनाने में मदद करेगा जबकि कुछ सूखे अपशिष्ट उत्पादों को भी पुनर्नवीनीकरण और पुन: उपयोग किया जा सकता है।  लोगो से अपील की  आप सभी के सहयोग से ही हम  गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बना सकते है 

0 Response to "Swachh Survekshan Swachh Bharat Mission : जागरूकता अभियान"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article