Supreme Court : देश में पहली बार 9 जजों ने ली एक साथ शपथ
भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) ने नौ नवनियुक्त न्यायाधीशों को मंगलवार को शपथ दिलाई। सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में यह पहला है जब 9 न्यायाधीश एक साथ शपथ ग्रहण की हैं।शीर्ष अदालत के नये भवन परिसर के सभागार में सुबह साढे दस बजे से आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति ने सभी नौ न्यायाधीशों को शपथ दिलायी। कार्यक्रम 11 बजे तक चला।
नए जजों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट के नए भवन में बने सभागार में हुआ। इस ऑडिटोरियम में 900 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। साथ ही पहली बार जजों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण भी किया गया।आमतौर पर नवनियुक्त न्यायाधीशों को सीजेआई के कोर्ट कक्ष में शपथ दिलायी जाती है। लेकिन यह पहला मौका था कि यह कार्यक्रम सीजेआई कोर्ट के बाहर आयोजित किया गया। ऐसा कोविड नियमों के पालन की द्दष्टि से किया गया था। सीजेआई की अध्यक्षता वाले पांच सदस्यीय सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 17 अगस्त को आयोजित बैठक में हाईकोर्ट के चार मुख्य न्यायाधीशों, चार न्यायाधीशों और एक वरिष्ठ अधिवक्ता के नाम की सिफारिश उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए की थी।
इन जजों ने ली शपथ
जस्टिस ए एस ओका
जस्टिस विक्रम नाथ
जस्टिस जे के माहेश्वरी
जस्टिस हिमा कोहली
जस्टिस बी वी नागरत्ना
जस्टिस बेला त्रिवेदी
जस्टिस सी टी रविंद्रकुमार
जस्टिस एम एम सुंदरेश
और वरिष्ठ वकील पी एस नरसिम्हा
0 Response to "Supreme Court : देश में पहली बार 9 जजों ने ली एक साथ शपथ"
Post a Comment