-->
Pali Greater Noida : आंदोलन का आठवाँ दिन, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी व पूर्व जिलाध्यक्ष फकीरचंद नागर पहुँचे धरने में

Pali Greater Noida : आंदोलन का आठवाँ दिन, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी व पूर्व जिलाध्यक्ष फकीरचंद नागर पहुँचे धरने में

  पाली गांव के किसानों का अपनी माँगो को लेकर पिछले 8 दिनों से दिन रात धरना जारी है किसान अपनी मांगों को लेकर पाली 400 KV विद्युत उपकेंद्र पर बैठे हुए हैं

 आज धरने का संचालन - बिन्नी प्रधान जी ने किया, धरने की अध्यक्षता बाबा जयपाल ने की आज  किसानों के  समर्थन मे समाजवादी पार्टी के  राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी जी व पूर्व जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर फकीर चंद नागर जी अपनी टीम के साथ पहुंचे।
 राजकुमार भाटी जी का कहना है किसानों की मांग जायज है किसान पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
 पूर्व जिलाध्यक्ष फकीरचंद नागर जी ने कहा कि, विद्युत उपकेंद्र अधिकारियों द्वारा लगातार वादाखिलाफी की जा रही है, यह बर्दाश्त नहीं की जाएगी,आवश्यकता पड़ी तो महापंचायत करेंगे।
 उधर किसानों ने भी आज क्रमिक  अनशन  करने का निर्णय लिया है, शासन प्रशासन द्वारा अभी तक किसानों से कोई वार्ता नहीं की गई है, किसानों में भारी आक्रोश है, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक  समस्त ग्रामवासी धरना स्थल पर डटे रहेंगे।इस मौके पर ताल सिंह भाटी, ब्रह्मपाल प्रधान, नत्थी सिंह, प्रधान बाल किशन भाटी, प्रधान स्वयं प्रकाश, जयचंद, अतरा, सुखबीर, अजयपाल सिंह, जबर सिंह,अवधेश भाटी, सचिन भाटी, ओम दत्त, प्रकाश, सतीश,राकेश, संजय भाटी, दिनेश पंडित, देवेंद्र मुखिया, एडवोकेट प्रवेश भाटी, प्रदीप, सचिन, प्रशांत भाटी, अशोक नेता जी,रविंद्र, सुधीर, संटा प्रधान,सुरेंद्र भाटी,सतीश भाटी, देवेंद्र प्रजापति, टोली भाटी, ओमेंद्र नागर, त्रिलोकी शर्मा, इंदर भाटी, लाला भाटी, विशेष,सोनू,रितेश, इंदर, हेमंत, प्रवीण नागर,  बिट्टू , वेदपाल,  कृष्ण, अध्यक्ष रविंद्र भाटी, बलेश भगत जी, बलजीत नागर, नरेंद्र, अजय, विनोद, कालू,व महिला संगठन से- बिला प्रधान, शांति देवी, शिक्षा (क्षेत्र  पंचायत सदस्य), बाला देवी,बाती देवी,मानवीरी देवी, पुष्पा देवी,समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे!

0 Response to "Pali Greater Noida : आंदोलन का आठवाँ दिन, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी व पूर्व जिलाध्यक्ष फकीरचंद नागर पहुँचे धरने में"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article