NOVRA : डॉक्टर सचिन रस्तोगी को नोवरा सम्मान
आज नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा प्रोफेसर डॉक्टर सचिन रस्तोगी को नोवरा सम्मान प्रदान किया , डॉक्टर रस्तोगी एमिटी विश्विद्यालय के प्रोफेसर होने के साथ साथ एक चिंतक , विधिवेत्ता एवं समाज सेवक भी हैं , उनके द्वारा लिखित तीन पुस्तकें कानून के हर पक्ष को गहराई और साफगोई से छात्रों के साथ साथ आम जनमानस को भी यथोचित जानकारी प्रदान करती हैं , इनके द्वारा हाल ही में इन्शुरन्स (बीमा कानून) पर लिखी गई पुस्तक आजकल चर्चा का विषय है जिसकी प्रस्तावना इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री वेद प्रकाश वैश जी द्वारा लिखी गई है।
गौरतलब है के समाज के लिए सेवा करने वाले बदलाव के सार्थियों को नोवरा सम्मान प्रदान किया जाता है , यह सम्मान देते हुए संस्था के संरक्षक श्री अजीत सिंह तोमर 'बजरंगी' ने कहा के डॉक्टर सचिन रस्तोगी न सिर्फ छात्रों के लिए जीते हैं अपितु आम जनमानस को उनकी समस्याओं से निजात दिलवाने हेतु संघर्ष करते हैं , अपनी पुस्तकों द्वारा ज्ञान का प्रकाश देश में फैलाते हैं जिससे लोगों को न्याय प्राप्त हो सके , इस दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर , उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान , महासचिव श्री पुनीत राणा द्वारा शॉल उढ़ाकर एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया , इस दौरान संरक्षक श्री अजीत सिंह तोमर द्वारा लिखी हाल ही में लिखी गई पुस्तक भेंट की।
0 Response to "NOVRA : डॉक्टर सचिन रस्तोगी को नोवरा सम्मान "
Post a Comment