-->
Noida : ग्रामीण आरडब्लूए/ समितियों  ने माँगा 'स्वराज' का अधिकार

Noida : ग्रामीण आरडब्लूए/ समितियों ने माँगा 'स्वराज' का अधिकार

 नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के साथ ग्रामीण समितियों एवं आरडब्लूए का सम्मिलित प्रतिनिधिमंडल नॉएडा विधायक श्री पंकज सिंह से मिला , जहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में   लोकतान्त्रिक प्रणाली की मांग रखी गई ,इसमें आगे लिखा गया है  की  नॉएडा क्षेत्र के गाँवों में कोई भी स्थानीय निकाय  नहीं है , ग्राम पंचायतों के समाप्त होने से सभी ज़िम्मेदारियाँ नॉएडा प्राधिकरण के ऊपर आ गई हैं , इसके अलावा ग्रामीण निवासियों के लोकतान्त्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है , प्राधिकरण जिस कानून के तहत बना है उसमें मुख्य रूप से उसका उद्देश्य औद्योगिक विकास है न की नगरीय विकास। इससे सम्बंधित कुछ तथ्य भी इस पत्र में स्पष्ट किये गए हैं

ज्ञापन में की गई 'स्वराज' की मांग 
  नॉएडा प्राधिकरण पर हमेशा से भ्रस्टाचार , गाँवों के साथ भेदभाव करने के आरोप लगते रहे हैं ,प्राधिकरण द्वारा गाँवों की समितियों एवं आरडब्लूए के साथ भेदभाव का मुद्दा भी सामने आता रहा है , नॉएडा प्राधिकरण एक आरटीआई के जवाब में नोवरा संस्था को बता चुका  है के उसकी कोई आरडब्लूए  मान्यता नीति नहीं है , ऐसे में वह फिर शहरी आरडब्लूए एवं ग्रामीण आरडब्लूए /समितियों  में फर्क क्यों करता है ? जबकि सभी सोसाइटी कानून के तहत एक ही प्रक्रिया से रजिस्टर  हुई हैं।  
देश का संविधान प्रत्येक क्षेत्र को लोकतान्त्रिक अधिकार एवं स्थानीय निकाय का अधिकार देता है , ऐसे में नॉएडा के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के साथ ही यह सौतेला व्यव्हार क्यों ?  ग्रामीणों को  पूर्ण अधिकार है के उनके  गाँवों के विकास में , उससे सम्बंधित निर्णयों में हमारी भागीदारी हो।  
 आप की सरकार के आने के बाद  नॉएडा के ग्रामीणों में उम्मीद जागृत हुई थी के पिछली सरकारों में समाप्त की गई ग्राम पंचायत व्यवस्था की या तो बहाली होगी  अथवा अन्य कोई लोकतान्त्रिक व्यवस्था लागू की जायेगी , चाहे वह सिर्फ गाँवों के लिए हो या चुनी हुई या नामित नगर पालिका , किन्तु अबतक इसपर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है , अतः मुख्यमंत्री महोदय से  अनुरोध किया गया है की  भिन्न ग्रामवासियों ,आरडब्लूए एवं समितियों के सम्मिलित ज्ञापन पर जल्द से जल्द कोई निर्णय लिया जाये   

यह समितियां /आरडब्लूए  रही शामिल 
इस दौरान नोवरा  के अलावा   रायपुर खादर ग्राम समिति के अध्यक्ष श्री धर्मेंदर चौहान  उपाध्यक्ष  श्री निपुल चौहान समेत पदाधिकारी  , मोरना ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष श्री राजकुमार मोरना एवं उनके पदाधिकारी , चौड़ा नोवरा समिति से श्री चेतन सिसोदिया ,पंकज सिसोदिया समेत  उनकी टीम छलेरा  नोवरा  से श्री नितीश चौहान , मोनू राणा आदि , भंगेल आरडब्लूए  , सदरपुर  नोवरा ग्राम समिति से श्री घनश्याम चौहान एवं पदाधिकारी , अट्टा ग्राम विकास समिति से श्री विकास अवाना  एवं उनकी टीम , छपरौली , रोहिल्लापुर , नंगली बाजिदपुर ,मामूरा आदि गाँवों से बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।  
इसके अलावा नोवरा की तरफ से अध्यक्ष श्री रंजन तोमर , उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान , महासचिव श्री पुनीत राणा , श्री प्रेमपाल चौहान , श्री अनुराग  चौहान ,  अंकित अगरवाल , प्रतीक सेठी , आदि उपस्थित रहे , इसके आलावा भाजपा नेता श्री अमित त्यागी भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे।  

विधायक ने जताया भरोसा - मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे मांग 
विधायक श्री पंकज सिंह ने भरोसा दिलवाया के वह ग्रामीण क्षेत्रों की सम्मिलित मांग को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखेंगे और इसके अलावा  नॉएडा प्राधिकरण द्वारा चाहे वह 'नॉएडा आपके द्वार ' से अधिकारीयों का गाँवों में जाके समस्या निस्तारण हो , या विशेष किसान एकल खिड़की का खुलना , या ग्रामीण गलियों  को चिन्हित कर उनपर बोर्ड लगवाना या आबादी का निस्तारण करवाना इन सभी मुद्दों में हमेशा ग्रामीणों के साथ खड़े रहेंगे।

0 Response to "Noida : ग्रामीण आरडब्लूए/ समितियों ने माँगा 'स्वराज' का अधिकार "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article