-->
Noida : रोहिल्लापुर के हिस्से का  पानी जेपी अस्पताल एवं कंपनियों को देने का आरोप

Noida : रोहिल्लापुर के हिस्से का पानी जेपी अस्पताल एवं कंपनियों को देने का आरोप

 ग्राम रोहिल्लापुर,नोएडा में स्वच्छ एवं उचित दबाव के  जल के लिए नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन  ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया , संस्था के संरक्षक एवं पूर्व प्रधान श्री अजीत सिंह तोमर 'बजरंगी' ने बताया के उनके प्रधान रहते 1996 में  एक मुहीम के तहत तीन  गाँवों में खारे पानी की समस्या को दूर करने हेतु यह पानी की टंकी नोएडा प्राधिकरण से पास करवाई गई थी।  उस समय आसपास सेक्टरों की बसावट नहीं थी , धीरे धीरे आसपास सेक्टर बनते गए और गाँवों के लिए बनाई गई टंकी से उन्हें भी जल दिया जाने लगा , जिससे ग्रामीणों को मिलने वाले जल में कमी आ गई है जबकि वहां की आबादी कई गुना बढ़ गई है , ऐसे में ग्रामीणों ने कई बार नोएडा प्राधिकरण से बात की , यहाँ तक की नोवरा द्वारा बड़े अधिकारीयों जिनमें श्री आर पी सिंह भी शामिल हैं और ट्विटर के माध्यम से भी लगातार पानी की शिकायत की है जिसका कोई नतीजा नहीं निकला ।
जेपी अस्पताल को अनधिकृत रूप से पानी दिया जा रहा है
नोवरा संरक्षक का आरोप है की जेपी समूह , जिसके पास हाईवे के आसपास कई सेक्टरों की ज़मीन है और जिसका नोएडा प्राधिकरण से कोई लेना देना नहीं है , क्यूंकि उन्हें यह ज़मीन हाईवे बनाने के एवज़ में हुए अनुबंध के तहत दी गई  थी , सभी जगह अपने लिए पानी का इंतज़ाम जेपी समूह ने स्वयं ही किया है फिर  जेपी अस्पताल द्वारा यहाँ नोएडा प्राधिकरण की टंकी से रोहिल्लापुर गाँव के हिस्से का पानी लिया जाना न सिर्फ अनुचित है बल्कि गैरकानूनी है।  इसके अलावा सेक्टर 132 में यहाँ की कंपनियों के लिए प्राधिकरण ने टंकी बनाई हुई है लेकिन वह भी रोहिल्लापुर गाँव के हिस्से का पानी लेते हैं जिसपर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारीयों की कृपा है।  

ग्रामीण प्राधिकरण के खिलाफ पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे जिस दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने कहा की उनकी लड़ाई ग्रामीणों के हक़ की लड़ाई है , जब शहर के लिए पानी की टंकी बनाई जा चुकी है तो ग्रामीणों के हक़ का पानी जेपी ग्रुप समेत अन्य प्राइवेट कंपनियों को क्यों दिया जा रहा है जिससे ग्रामीण प्यासे रह रहे हैं और उन्हें आवश्यकता अनुसार जल नहीं मिल पा रहा , यहाँ तक की कई बार कंपनियों द्वारा अनधिकृत कनेक्शन लेने के दौरान पाइपलाइन फट चुकी है जिसके कारण ग्रामीणों को दूषित पानी भी पीना पड़ता है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे जिन्होंने अपने अधिकार के तहत पानी की मांग की।

0 Response to "Noida : रोहिल्लापुर के हिस्से का पानी जेपी अस्पताल एवं कंपनियों को देने का आरोप "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article