-->
Meerut DM : जिलाधिकारी ने नगरीय निकायो के अधिकारियों को जारी किये निर्देश

Meerut DM : जिलाधिकारी ने नगरीय निकायो के अधिकारियों को जारी किये निर्देश

 मेरठ, जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि दूषित पेयजल एवं जल जमाव के कारण संक्रामक रोगो के प्रसार की आशंका बनी रहती है। नगरीय क्षेत्रो में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा जल निकासी की व्यवस्था करते हुये जल जमाव की समस्या को दूर करना, संक्रामक रोगो की रोकथाम एवं उनके प्रसार को नियंत्रित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना इत्यादि नगरीय निकायो का अनिवार्य कर्तव्य है। उन्होने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत को संचारी रोगो पर प्रभावी नियंत्रण हेतु नगरीय निकायो में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।
 जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत जनपद मेरठ को संचारी रोगो पर प्रभावी नियंत्रण हेतु नगरीय निकायो में साफ-सफाई व्यवस्था, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, जल निकासी की समुचित व्यवस्था, खुले में शौच से मुक्ति, दवा का छिड़काव, निगरानी समितियो को सक्रिय करने, नगरीय निकायो के चुने हुए जनप्रतिनिधियो का संचारी रोगो की रोकथाम तथा साफ-सफाई के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संवेदीकरण किया जाने एवं वातावरणीय एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायो के साथ-साथ संक्रामक रोगो की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए निर्देशित किया है।

0 Response to "Meerut DM : जिलाधिकारी ने नगरीय निकायो के अधिकारियों को जारी किये निर्देश"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article