-->
Majdoor Union : 9 अगस्त को डीएम कार्यालय चलो अभियान की तैयारी के लिए बैठक

Majdoor Union : 9 अगस्त को डीएम कार्यालय चलो अभियान की तैयारी के लिए बैठक

  नोएडा, भारत छोड़ो आंदोलन के दिन 9 अगस्त 2021 को ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त रूप से मजदूर बचाओ देश बचाओ अभियान के तहत 9 अगस्त 2021 को देशव्यापी विरोध कार्रवाईयों का आह्वान किया है उक्त आह्वान के तहत 9 अगस्त 2021 को देशव्यापी विरोध कार्रवाईयों का आह्वान किया है
 उक्त आह्वान के तहत नोएडा संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने 9 अगस्त 2021 को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है। उक्त की तैयारी के लिए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में सीटू जिला  कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा पर सीटू कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीटू जिला महासचिव राम सागर ने 9 अगस्त 2021 के आंदोलन के कार्यक्रम और उसकी तैयारी करने की रिपोर्ट रखी। बैठक में मुख्य वक्ता सीटू के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद कॉमरेड तपन सेन ने कहा कि सरकार गलत नीतियों से एक तरफ छंटनी, तालाबंदी, वेतन कटौती और बेरोजगारी बढ़ रही है और मेहनतकशओ के हाथ में आने वाली आमदनी लगातार घटती जा रही है, वहीं सरसों का तेल, आटा, सब्जी, दूध समेत आम इस्तेमाल की चीजों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और मोदी सरकार अपना व अपने चहेते औद्योगिक घरानों व कंपनियों का मुनाफा बढ़ाने के लिए पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम बढ़ा रही है जिस कारण आवश्यक वस्तुओं के दामों में मानो आग लगी हुई है और आम आदमी का जीना दूभर होता जा रहा है, उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि मेहनतकश जनता के प्रति मोदी सरकार की बेरुखी और जीविका व अधिकारों पर बढ़ते हुए हमलों के खिलाफ 9 अगस्त 2021 को ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त रूप से देशव्यापी विरोध कार्रवाई का आह्वान किया है उक्त के लिए चल रहे अभियान में सभी कार्यकर्ताओं को जुट जाने की जरूरत है। बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के राष्ट्रीय सचिव कामरेड कारू मुलायन व सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य महासचिव कामरेड अनुराग सक्सेना ने 9 अगस्त के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कार्यकर्ताओं से जोरदार तैयारी के साथ अभियान चलाने की अपील किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि मोदी के राज में कोविड-19 महामारी मजदूरों के लिए श्राप और कारपोरेट पूंजी पतियों के लिए वरदान बन गई है, उन्होंने रोजी-रोटी अपनी थाली के भोजन, अपने बच्चों के भविष्य के साथ साथ देश के भविष्य को भी बचाने की जिम्मेदारी मजदूरों के कंधों पर ही है मजदूर वर्ग ही है जो अपने आर्थिक हितों की रक्षा के साथ-साथ देश के मान सम्मान को भी बचा सकता है उन्होंने 9 अगस्त 2021 को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर प्रातः 11:00 बजे होने वाले प्रदर्शन की तैयारी में औद्योगिक इलाकों, मजदूर बस्तियों, हर नुक्कड़ चौराहे पर हर आदमी तक अभियान को लेकर जाने और भारी संख्या में प़र्दशन में लोगों को शामिल करवाने की अपील किया।
 बैठक को सीटू जिला नेता लता सिंह, इशरत जहां, विनोद कुमार, मुकेश राघव, नरेंद्र पांडे, मिथिलेश, राम सागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, मदन प्रसाद, भरत डेंजर, मंजू देवी, रेखा चौहान, गुड़िया, अंजली श्रीवास्तव जनवादी महिला समिति की जिला अध्यक्ष चंदा बेगम, सचिव आशा यादव,हिन्द राइस संस्था से दीपा आदि ने संबोधित किया।

0 Response to "Majdoor Union : 9 अगस्त को डीएम कार्यालय चलो अभियान की तैयारी के लिए बैठक "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article