Machna River : माचना बेसिन क्षेत्र के ग्राम भरकावाड़ी में ग्राम संपर्क अभियान के तहत ग्राम सभा आयोजित
बैतूल की जीवनदायिनी माचना नदी को सदानीरा बनाने के लिये माचना बेसिन के क्षेत्र में बसे ग्रामों में ग्राम सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत आज ग्राम भरकावाड़ी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें सहायक कलेक्टर श्री अंशुमन राज, पर्यावरण कार्यकर्ता मोहन नागर, गायत्री परिवार के जिला पर्यावरण प्रमुख श्री अमोल पानकर, जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने माचना नदी के पुनर्जीवन व जल संरक्षण विषय पर विचार व्यक्त किये ।
श्री मोहन नागर ने कहा कि सभ्यताएं नदियों के किनारे ही विकसित हुई हमारे सारे गांव नदियों के तटों पर ही बसे हैं। परंतु आज यह जीवनदायिनी जल संरचनाएं दूषित एवं संकुचित हो रही है। जिससे नदियों में वर्ष भर प्रवाह नहीं रहता है क्योंकि नदियों की सहायक जल धाराएं पर्याप्त जल प्रदान नहीं करती। इसका मुख्य कारण, नदी के प्रवाह क्षेत्र में कटते जंगल,गांव का पानी गांव में न रुकना या उसका उचित नियोजन ना करना जैसे कारण है। इसी क्रम में बैतूल की जीवन रेखा माचना का पुनर्जीवन का यह अभियान प्रारंभ किया गया है। जो कि तटों की लगभग 48 पंचायतों में चलेगा । जिसमें शासन-प्रशासन, समाज सेवी संस्थाओ व जनभागीदारी से विभिन्न जल संरचनाओं के निर्माण कार्य किये जायेंगे।
सहायक कलेक्टर श्री अंशुमन राज द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जल संरक्षण के लिए जन समुदाय का आव्हान किया गया। उन्होंने कहा कि नदी हमें वर्षभर पानी देती है, हम उसे वर्षाकाल में पानी भरने की व्यवस्था करें । कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित जन समुदाय द्वारा ग्राम के तालाब पर श्रमदान किया गया। पर्यावरण प्रभारी अमोल पानकर ने पर्यावरण संशोधन के बिंदु प्रस्तुत किए। जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने जल संरचनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए। विट्ठल जी चरपे द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । सहायक कलेक्टर व प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ ग्राम की जल संरचनाओं का अवलोकन भी किया व उनके गहरीकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया । इस अवसर पर जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक सरिता पाठक जी, प्रशासनिक अधिकारी गण, विक्रम इथापे,पंकज लोनारे, बृजेंद्र रडवे, प्रदीप लोनारे, मारुति दोड़के , अर्जुन वाडेकर, अशोक गोरिया, घनश्याम गोरिया, प्रमोद दौड़के, अजय सातपुते, विजय रावंधे, रामराव रावंधे , संदीप कोसरिया, विष्णु सातपुते, प्रेम सोनपुरे , व्यंकटराव सेबेकर, बाबूराव चरपे, गोलू सोनपुरे सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
सभा के पश्चात अतिथियों व ग्रामवासियों ने मन्दिर परिसर में रुद्राक्ष तथा विद्यालय परिसर में नीम के पौधे रोपे ।
0 Response to "Machna River : माचना बेसिन क्षेत्र के ग्राम भरकावाड़ी में ग्राम संपर्क अभियान के तहत ग्राम सभा आयोजित"
Post a Comment