-->
Krishi Kanoon : खेती के 3 कानूनों पर विचार गोष्ठी

Krishi Kanoon : खेती के 3 कानूनों पर विचार गोष्ठी

  आज दिनांक 11 अगस्त को, मेरठ कैंट, मेरठ मैं किसान नेताओं के साथ एक विचार गोष्ठी को एआईकेएमएस महासचिव का0 आशीष मित्तल, प्रोफेसर सुभाष त्यागी और श्री प्रभात रॉय ने संबोधित किया। 
  बैठक में तय किया गया कि मेरठ के सभी ब्लॉकों में व्यापक रूप से खेती के तीन कानून और एमएसपी की कानूनी गारंटी के सवालों को विस्तार से किसानों के बीच समझाया जाए। इन कानूनों का अमल होने से केंद्र सरकार किसानों को विदेशी कंपनियों व भारतीय कारपोरेट के साथ खेती के अनुबंध हस्तराक्षित करने के लिए बाध्य कर सकेगी। यह कंपनियां निजी मंडियां बनाकर किसानों की फसलों का रेट गिरा कर न्यूनतम स्तर पर ले आएंगे। ये खेती में व्यापार के नियम खुद तय करेंगी और फसल की सरकारी खरीद समाप्त हो जाएगी तथा राशन व्यवस्था समाप्त कर दी जाएगी। इससे खाने के दाम तेजी से बढ़ेंगे और कालाबाजारी बड़ेगी। यही नहीं, घरेलू बिजली के दाम लगभग दोगुना करने की योजना है और ट्यूबवेल पर बिजली की दरें कई गुना बढ़ाने की सरकार की योजना है। 
बैठक की अध्यक्षता श्री बलराज सिंह ने की।

0 Response to "Krishi Kanoon : खेती के 3 कानूनों पर विचार गोष्ठी"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article