Delhi : दिल्ली आँगनबाड़ी यूनियन ने की बैठक (कीर्ति नगर परियोजना)
दिल्ली आँगनवाड़ी की परियोजनाओं में यूनियन मीटिंग का सिलसिला जारी है।
आज कीर्ति नगर परियोजना में मीटिंग के तहत आँगनवाड़ीकर्मियों ने 25 मार्च 2021 को दिल्ली सरकार द्वारा जारी किये गए आर्डर का विरोध करने का फैसला लिया। मालूम हो कि इस आर्डर में दिल्ली की 500 आंगनवाड़ियों को हब में तब्दील करने का फैसला लिया गया है व सहेली समन्वय केंद्र के जरिये आंगनवाड़ियों में काम के घंटे बढ़ा दिये गए हैं। समेकित बाल विकास परियोजना के कार्यभारों के अतिरिक्त अब महिला मंडल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, क्रेच, साप्ताहिक बैठकी व छोटे स्तर के उद्योग चलाने का काम भी आँगनवाड़ी महिलाओं को करना पड़ेगा।
आँगनवाड़ीकर्मियों से बेगार खटवाकर महिला सशक्तिकरण का ढ़ोल पीट रही केजरीवाल सरकार के खिलाफ़ दिल्ली की आँगनवाड़ी महिलाओं ने हल्ला बोलने की ठान ली है।
0 Response to "Delhi : दिल्ली आँगनबाड़ी यूनियन ने की बैठक (कीर्ति नगर परियोजना)"
Post a Comment