Chief minister : मुख्यमंत्री के भाई का निधन
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के छोटे भाई 57 वर्षीय गुलशन खट्टर का फेफड़ों में संक्रमण के चलते शुक्रवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वे 15 दिन से बीमार थे। दो दिन पहले ही उनको रोहतक के पीजीआई से गुरुग्राम के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था।
दोपहर 3 बजे रोहतक के शीला बाईपास श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृह मंत्री अनिल विज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, सांसद अरविंद शर्मा, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, जजपा नेता निशांत सिंह व दिग्विजय चौटाला पहुंचे। वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायक बीबी बतरा और विधायक शकुंतला खटक ने मुख्यमंत्री के भाई के निधन पर शोक जताया।
सीएम मनोहर का परिवार मूल रूप से कलानौर खंड के गांव बनियानी का रहने वाला है। पांच भाइयों में सीएम मनोहर लाल सबसे बड़े हैं। जबकि उनसे छोटे भाई जगदीश, चरणजीत, गुलशन और विजय खट्टर हैं। परिजनों ने बताया कि गुलशन खट्टर गांव में रहकर खेतीबाड़ी करते थे। हालांकि अब वे रोहतक शहर में भिवानी चुंगी के पास राजेंद्रा कालोनी में परिवार सहित रह रहे थे। उनके दो बेटे व एक बेटी हैं। बेटे प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं।
परिजनों ने बताया कि दो सप्ताह पहले गुलशन को निमोनिया की शिकायत हुई। वे पीजीआई में दाखिल रहे। सीएम मनोहर लाल ने भी पीजीआई पहुंच कर उनका हालचाल पूछा था। दो दिन पहले परिजन गुलशन को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ले गए, जहां शुक्रवार सुबह उनका देहांत हो गया। परिजनों ने बताया कि शव को रोहतक लाया जा रहा है। इसके बाद दोपहर 3 बजे के करीब शीला बाईपास स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा
0 Response to "Chief minister : मुख्यमंत्री के भाई का निधन"
Post a Comment