ATS : काम करते समय मजदूर की मौत
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ATS एक सोसायटी बना रहा है। जिसमे काम करते समय पश्चिम बंगाल के मजदूर तरुण वासु की मौत हो गयी।
ATS प्रोजेक्ट में सेफ्टी ऑफिसर आज़ाद ने बताया कि 9 अगस्ता को शाम के 3 बजे काम करते समय तरुण वासु को बिजली का शॉर्ट लग गया, हमने उसे CPR दिया और फिर नजदीक के हॉस्पिटल में ले गये, जहाँ पर डॉक्टर ने तरुण को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद पोस्टमार्टम करा कर बॉडी को उसके परिवार के साथ प0 बंगाल भेज दिया गया तथा 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी गयी।
इसी को लेकर 10 अगस्त को मजदूरों ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये देने की माँग को लेकर उपद्रव किया और पुलिस पर भी पथराव किया, जिसके बाद लगभग 300 मजदूरों को पुलिस उठा कर ले गयी,जिनमे से 80 को जेल भेज गया गया है।
0 Response to "ATS : काम करते समय मजदूर की मौत"
Post a Comment