-->
Accident : मिट्टी के खिलौने बेचने वाली बुजुर्ग महिला की गाड़ी के नीचे आने से मौत

Accident : मिट्टी के खिलौने बेचने वाली बुजुर्ग महिला की गाड़ी के नीचे आने से मौत

गुरुग्राम : सेक्टर-5 थाना क्षेत्र में मिट्टी के खिलौने बेचने वाली बुजुर्ग महिला की गाड़ी के नीचे आने से उसकी मौत हो गर्ई। हादसे के कुछ समय पहले ही वाहन चालक ने बुजुर्ग महिला से मिट्टी के खिलौने भी खरीदे थे, उसी गाड़ी के नीचे आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में माता मोहल्ला, गुरुग्राम निवासी सत्यपाल ने बताया कि उनकी मां किताबो देवी (80) सेक्टर-12 रोड़ पर मिट्टी के खिलौने की दुकान लगाती है। वह खुद उद्योग विहार में एक कंपनी में काम करता है। बुधवार को दोपहर करीब पौने दो बजे एक गाड़ी में कुछ लोग माता के दर्शन के लिए आए हुए थे, उन्होंने गाड़ी उनकी मां की दुकान के पास खड़ी कर दी। मंदिर से लौटने के बाद उन्होंने मां की दुकान से मिट्टी के खिलौने खरीदे।

उसके बाद मां ने गाड़ी के आगे से झाडू लगाने लगी। गाड़ी चालक ने बिना देखे ही गाड़ी को चला दिया। इस कारण उनकी मां उस गाड़ी के नीचे आ गई। आसपास के लोगों ने जब आवाज लगाई तो गाड़ी वाले ने गाड़ी रोक दी। बुजुर्ग महिला को इस हादसे में ज्यादा चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका बुजुर्ग के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

#gurugram #accident

0 Response to "Accident : मिट्टी के खिलौने बेचने वाली बुजुर्ग महिला की गाड़ी के नीचे आने से मौत "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article